कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी बेंगलुरु के लिए रवाना, 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बेंगलुरु रवाना हो गए. इससे पहले विराट कोहली बेंगलुरु के लिए निकले थे.
![कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी बेंगलुरु के लिए रवाना, 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट Rohit Sharma leave for Bengaluru after Virat Kohli for IND vs NZ three match test series Watch कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी बेंगलुरु के लिए रवाना, 16 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/13/9aa70944e149f737cf5c62bfcabe8baa1728803921174582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma Leave For Bengaluru: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए. पहले किंग कोहली के बेंगलुरु के लिए निकले थे. अब रोहित शर्मा भी रवाना हो चुके हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
पहले विराट कोहली का बेंगलुरु रवाना होते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. अब कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो सामने आया. वीडियो में रोहित शर्मा गाड़ी से उतरते हुए दिखाई दिए. इस दौरान भारतीय कप्तान ने ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आए.
रोहित शर्मा और विराट कोहली हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही दिग्गजों से फैंस अच्छी पारियों की उम्मीद करेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा का ताबड़तोड़ अंदाज देखने को मिला था.
CAPTAIN ON THE WAY TO BENGALURU FOR TEST SERIES...!!! 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2024
- It's time to rule Test cricket, Ro. pic.twitter.com/IfJKYvZqRr
ऐसा है टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 से 28 अक्टूबर के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 01 से 05 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग.
ये भी पढ़ें...
भारत को बनाया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन, अब मुंबई इंडियंस में हुआ शामिल? जानें कौन है ये दिग्गज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)