India vs Australia Test: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के लिए यह शर्मनाक हार रही. इस मैच के बाद रोहित शर्मा को लेकर एक अहम अपडेट मिला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. यह मुकाबला पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा. भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला काफी अहम होगा.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार की जिम्मेदारी खुद ही ली है. उन्होंने मुंबई टेस्ट के बाद कहा कि वे कप्तानी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी नहीं कर पाए. इकॉनोमिक्स टाइम्स की एक खबर के मुताबिक रोहित ने पर्थ टेस्ट में खेलने को लेकर भी संशय जताया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाना है. रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने कहा, ''मैं पर्थ टेस्ट में खेलूंगा या नहीं, इस पर अभी नहीं कह सकता.'' लिहाजा रोहित टेस्ट टीम इंडिया से ब्रेक ले सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित का खराब प्रदर्शन -
न्यूजीलैंड ने भारत को मुंबई टेस्ट में 25 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा ने इस मैच की पहली पारी में 18 रन बनाए थे. वे इसके बाद आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में महज 11 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित का पूरी सीरीज में खराब परफॉर्मेंस देखने को मिला. वे 3 मैचों में सिर्फ 91 रन ही बना सके. यही हाल विराट कोहली का रहा. कोहली ने 3 मैचों में महज 93 रन बनाए.
टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल -
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू होगा. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद 30 नवंबर से एक वॉर्मअप मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला प्राइम मिनिस्टर इलेवन और इंडिया ए के बीच आयोजित होगा. टीम इंडिया 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेलेगी. इसके बाद तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन और चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. इस सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: रोहित शर्मा के दामन पर लगा दाग! न्यूजीलैंड से सीरीज हार के बाद बना शर्मनाक रिकॉर्ड