Rohit Sharma Test Record As Captain: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट गंवाया. इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत हासिल की थी. एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट गंवाने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. 


हर एक टेस्ट में हार के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी को खराब बताया जा रहा है. तो क्या वाकई में रोहित शर्मा सबसे खराब टेस्ट कप्तान हैं? आइए जानते हैं कि लगातार टेस्ट गंवाने में कप्तान रोहित शर्मा कि नंबर पर हैं.


बता दें कि रोहित शर्मा संयुक्त रूप से ऐसे तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 4 ज्यादा टेस्ट में हार झेली है. भारत के लिए कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा लगातार हार झेलने का रिकॉर्ड मंसूर अली खान पटौदी का है, जिन्होंने 1967-68 में कप्तान रहते हुए लगातार 6 टेस्ट गंवाए थे. 


लिस्ट में दिग्गज सचिन तेंदुलकर दूसरे पायदान पर हैं. तेंदुलकर ने 1999-2000 में भारत के लिए बतौर कप्तान लगातार पांच टेस्ट गंवाए थे. इसके बाद दत्ता गायकवाड़ (1959), एमएस धोनी (2011 और 2014), विराट कोहली (2020-21) और रोहित शर्मा (2024) बतौर भारतीय कप्तान लगातार 4-4 हार के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर हैं. 


भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा लगातार हार (टेस्ट में)


मंसूर अली खान पटौदी (1967-68)- 6 हार
सचिन तेंदुलकर (1999-2000)- 5 हार 
बाद दत्ता गायकवाड़ (1959)- 4 हार
मएस धोनी (2011 और 2014)- 4 हार
विराट कोहली (2020-21) - 4 हार
रोहित शर्मा (2024) - 4 हार. 


रोहित शर्मा के टेस्ट करियर 


बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 65 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 113 पारियों में उन्होंने 41.54 की औसत से 4279 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 212 रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


BGT 2024 IND vs AUS: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को लगाई फटकार! जानें क्यों की जसप्रीत बुमराह की तारीफ