Rohit Sharma Magic With Stumps-Bails: भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मुकाबले में 280 रनों से लगभग एकतरफा जीत अपने नाम की. मुकाबले में टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी हिट रहे, तो कुछ फ्लॉप भी नजर आए. रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप खिलाड़ियों में शामिल रहे. लेकिन हम आपको इन सारी चीजों से अलग हटकर बताएंगे कि कैसे भारतीय कप्तान ने मैच के दौरान एक टोटका किया.
चेन्नई टेस्ट में भले ही रोहित शर्मा बल्ले से फ्लॉप दिखाई दिए हों, लेकिन वह टोटका करने में पीछे नहीं रहे. दरअसल मुकाबले के बीच भारतीय कप्तान स्टंप की गिल्लियां बदलते हुए दिखाई दिए, जिसे आप एक तरह का टोटका कह सकते हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए टेस्ट में विराट कोहली भी ऐसा ही कुछ करते हुए दिखाई दिए थे.
रोहित का टोटका करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा स्टंप के पास जाते हैं और उस पर रखी गिल्लियों की जगह बदल देते हैं. इतना करके भारतीय कप्तान वहां से हटकर स्लिप में फील्डिंग के लिए खड़े हो जाते हैं.
बैटिंग में फ्लॉप रहे रोहित
बता दें कि चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा बैटिंग से पूरी तरह फ्लॉप दिखाई दिए. मुकाबले की पहली पारी में भारतीय कप्तान ने सिर्फ 06 रन बनाए थे. फिर दूसरी पारी में उनके बल्ले से केवल 05 रन निकले थे.
27 सितंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा, जो 01 अक्टूबर तक चलेगा. कानुपर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया, जिन्होंने चेन्नई टेस्ट में जीत हासिल की. साफ शब्दों में कहें तो कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें...
Watch: एक्टिंग में 'हीरो', बैटिंग में 'जीरो', मैदान पर थिरकते दिखे विराट कोहली; वीडियो वायरल