India Vs England T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 17 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया हालांकि तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही. बावजूद इसके सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) आलोचकों के निशाने पर हैं. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी का बचाव किया है.


विराट कोहली ने दूसरे टी20 में 1 और तीसरे टी20 में 11 रन बनाए. निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप टीम में विराट कोहली के चयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. रोहित शर्मा ने हालांकि साफ कर दिया है कि पूरी टीम विराट कोहली के साथ खड़ी है. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ''हम विराट कोहली के साथ हैं. विराट कोहली 10 साल तक लगातार टीम को जीत दिलाते रहे हैं. एक दो मैच में किसी का भी परफॉर्मेंस हो सकता है. हमें क्वालिटी में विश्वास है.''


कपिल देव ने विराट कोहली के टीम में बने रहने पर सवाल खड़े किए थे. इसके जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ''बाहर क्या कहा जा रहा है हम उसको नहीं सुन रहे हैं. हमें पता है कि अंदर क्या चल रहा है. हमें बाहर की परवाह नहीं है. हमें हर खिलाड़ी की क्वालिटी में विश्वास है.''


विराट के साथ हैं रोहित


रोहित शर्मा ने साफ किया कि वो विराट कोहली के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा, ''अगर वहां क्वालिटी है तो हम उसके साथ हैं. फॉर्म अच्छा और बुरा होसकता है. लेकिन खिलाड़ी की क्वालिटी सब कुछ होती है.''


बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट में भी विराट कोहली बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए थे. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली के लिए आगे की राह आसान नहीं रहने वाली है.


PCB से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलने पर भड़के पाकिस्तानी ऑलराउंडर, कही ये बात