IND Vs NZ WTC Final 2021: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. बारिश की वजह से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा फायदा मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हालांकि न्यूजीलैंड की चुनौती से निपटने के लिए बेहद ही खास प्लान बनाया है.


रोहित शर्मा मानना है कि न्यूजीलैंड जैसी दमदार टीम के खिलाफ चीजों को आसान बनाए रखने की जरूरत है. इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में पहली बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे रोहित को न्यूजीलैंड के आक्रमण का अच्छी तरह से सामना करने का पूरा विश्वास है. रोहित का कहना है कि वह लिमिटिड ओवर्स में इस तरह से हालात का सामना कर चुके हैं इसलिए परेशानी की कोई बात नहीं है.


रोहित शर्मा ने कहा, ''मैं उन गेंदबाजों का पहले सामना कर चुका हूं तथा उनके मजबूत और कमजोर पक्षों को जानता हूं. यह सब परिस्थितियों, टीम की स्थिति और हम पहले खेल रहे हैं या बाद में, इस पर निर्भर करेगा.''


शानदार फॉर्म में हैं रोहित शर्मा


विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान ही रोहित शर्मा को टेस्ट में बतौर ओपनर की भूमिका मिली है. रोहित शर्मा टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरते हुए टेस्ट चैंपियनशिप में 11 मैचों में 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने कहा, ''आपको पांच दिन तक चुनौती का सामना करना होता है और मुझे लगता है कि ऐसा किसी अन्य खेल में नहीं होता है. यहां हर दिन अलग तरह की चुनौती होती है. लंबी अवधि के खेल में आपको धैर्य बनाये रखना होता है. आप भिन्न परिस्थितियों में खेलते हो और यह आसान नहीं है.''


टीम इंडिया हालांकि फाइनल से पहले काफी आत्मविश्वास से भरी हुई नज़र आ रही है. इंडिया ने ना सिर्फ प्लेइंग 11 का एलान गुरुवार को कर दिया था बल्कि बारिश के बाद बदले हालात के बावजूद टीम में कोई बदलाव नहीं करने के संकेत भी दिए हैं.


WTC Final: साउथैंप्टन की बारिश के बीच खिलाड़ियों ने की जमकर मस्ती, इस खेल का आनंद उठाया