IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज 5-0 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और ओपनर 5 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है. रोहित शर्मा पांचवें ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे.


BCCI सूत्रों का कहना है कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. वनडे में रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल या फिर पृथ्वी शॉ उनकी जगह लेते हुए दिखाई दे सकते हैं. जबकि टेस्ट सीरीज में के एल राहुल की वापसी हो सकती है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी वापसी का दावा पेश करेंगे.


रोहित शर्मा को आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले में रन लेते हुए पिंडली में चोट लगी थी. चोट के बावजूद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने की कोशिश की और एक छक्का भी लगाया. हालांकि ना भाग पाने की वजह से वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए.


चोट से जूझ रही है टीम इंडिया


न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी है. न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत से पहले ही ईशांत शर्मा और शिखर धवन चोट की वजह से बाहर हो गए थे. कुछ दिन पहले हार्दिक पांड्या भी चोट से नहीं उभर पाने की वजह से टेस्ट टीम से बाहर हो गए.


तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने बाकी


न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया को अभी तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. पहला वनडे बुधवार 5 फरवरी को खेला जाएगा. 21 फरवरी से खेला जाएगा. यह टेस्ट सीरीज आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.


रोहित शर्मा की चोट पर केएल राहुल बोले- वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे