T20 World Cup के लिए अजीत अगरकर और राहुल द्रविड़ से मिले रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या का कटेगा पत्ता!
Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है. खासकर, हार्दिक पांड्या बतौर गेंदबाज नाकाम रहे हैं. लिहाजा, टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन पर सवाल बना हुआ है.
Rohit Sharma Meets Ajit Agarkar & Rahul Dravid: आईपीएल के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच राहुल द्रविड़ से मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप टीम पर चर्चा हुई. इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर बातें हुईं. आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है. खासकर, हार्दिक पांड्या बतौर गेंदबाज नाकाम रहे हैं, लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप टीम से हार्दिक पांड्या का पत्ता कट सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी उपलब्ध नहीं हैं. इस वक्त मोहम्मद शमी सर्जरी के बाद रिकवरी कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को जसप्रीत बुमराह के जोड़ीदार की तलाश है. मोहम्मद सिराज का हालिया फॉर्म बेहद निराशाजनक रहा है.
तो हार्दिक पांड्या को मिल सकता है मौका?
मोहम्मद शमी पहले से ही बाहर चल रहे हैं. लिहाजा, भारतीय टीम मैनेजमेंट की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के खराब फॉर्म के बावजूद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है. दरअसल, भारतीय टीम मैनेजमेंट को तेज गेंदबाज की तलाश है, लिहाजा हार्दिक पांड्या को तवज्जो दी जा सकती है.
आईपीएल में हार्दिक पांड्या का फ्लॉप शो...
बताते चलें कि इस वक्त आईपीएल में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस सीजन अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. साथ ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस वक्त हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 6 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 Points Table: हैदराबाद की जीत से कितनी बदली प्वाइंट्स टेबल? यहां मिलेगा ताजा अपडेट
इन 4 खिलाड़ियों की वजह से हारी RCB, वरना 287 रन बनाने के बाद भी हार जाती हैदराबाद