IND vs SL: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्सर मैदान में मजेदार किस्सों के कारण चर्चा में बने रहते हैं. अब कोलंबो में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका वनडे मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. उनका एक वीडियो वायरल हो चला है, जिसमें वो वॉशिंग्टन सुंदर से कुछ कह रहे हैं और माइक ने भी उनकी बात को रिकॉर्ड कर लिया है. उनकी बात को सुनकर यहां तक कि कमेंटेटर भी ठहाके लगाने लगे थे.


दरअसल यह मामला श्रीलंकाई पारी के 29वें ओवर का है. दुनिथ वेल्लालागे 7 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके खिलाफ LBW की अपील हुई. जब अंपायर ने आउट करार नहीं दिया तो वॉशिंग्टन सुंदर, कप्तान रोहित शर्मा की तरफ देखने लगे. फील्ड पर कोई समझ नहीं पा रहा था कि गेंद बैट से पहले लगी है या पैड से. चूंकि रोहित स्लिप में खड़े थे, इसलिए वो पीछे खड़े होकर नहीं बता सकते थे कि गेंद पहले कहां हिट हुई है.


मेरको क्या देख रहा है...


वॉशिंग्टन सुंदर DRS की आस में कप्तान रोहित शर्मा की तरफ देख रहे थे. मगर रोहित ने अपने ही निराले अंदाज में कहा, "क्या, तू मुझे बता. मेरको क्या देख रहा है." यह फैसला टीम इंडिया के लिए अच्छा भी साबित हुआ क्योंकि रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद वेल्लालागे के बल्ले के मिडल में लगी थी.






रोहित शर्मा ने लगाई फिफ्टी


याद दिला दें कि रोहित शर्मा ने इससे पूर्व आखिरी वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था. उसके करीब 9 महीनों बाद वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच के लिए मैदान में उतरे हैं और आते ही उन्होंने पचासा जड़ दिया है. सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 47 गेंद में 58 रन की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के भी निकले.


यह भी पढ़ें:


Harbhajan Singh: हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी को दिया मुंह तोड़ जवाब, बंद हो गई बोलती, जानें पूरा माजरा