IND Vs ENG: 10 छक्के और, रोहित शर्मा बना देंगे दुनिया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
IND Vs ENG: रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 590 छक्के लगा चुके हैं. रोहित के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा अनोखा रिकॉर्ड हासिल करने के करीब हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 590 छक्के जड़ चुके हैं. अगर रोहित शर्मा इस सीरीज में 10 छक्के और लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इतना ही नहीं रोहित शर्मा की नज़र धोनी और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने पर भी है. दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जबकि बाकी बचे 4 मैचों में टीम इंडिया के कप्तान वीरेंद्र सहवाग को आसानी से पछाड़ सकते हैं.
भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 90 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी हैं. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में 78 छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा 55 टेस्ट खेलने के बाद ही धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से दो कदम की दूरी पर खड़े हुए हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 77 छक्के लगाए हैं. काफी हद तक मुमकिन है कि हिटमैन दूसरे टेस्ट में ही दो और छक्के लगाकर धोनी का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ देंगे.
सिक्सर किंग हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा मौजूदा समय में क्रिकेट की दुनिया के सिक्सर किंग हैं. जितनी आसानी से रोहित शर्मा गेंद को 6 रन के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर भेज देते हैं वैसी काबिलियत फिलहाल किसी और बल्लेबाज में नहीं दिखती है. रोहित शर्मा ने 262 वनडे मैच खेलते हुए 323 छक्के लगाए हैं. टी20 क्रिकेट में भी रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चलता है और वो 151 मैच खेलते हुए 190 छक्के लगा चुके हैं. चौके लगाने के मामले में भी रोहित शर्मा ज्यादा पीछे नहीं हैं और तीनों फॉर्मेट में मिलाकर रोहित शर्मा ने 1700 से ज्यादा चौके लगाए हैं. रोहित शर्मा अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.