भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अगले कुछ महीने काफी मुश्किल होने वाले हैं. टीम इंडिया को अगले तीन महीने में एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. भारत के ऊपर 10 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का दवाब है. इन टूर्नामेंट्स के बाद भी भारत की चुनौती खत्म नहीं होने वाली है. वर्ल्ड कप के बाद भारत को वनडे और टेस्ट में नए कप्तान मिल सकते हैं.


एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट की कप्तानी छोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा के ऐसा कदम उठाने की बड़ी वजह उनकी बढ़ती हुई उम्र है. रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा का कैरियर मुश्किल से एक साल और चलेगा. इसलिए वर्ल्ड कप के तुरंत बाद रोहित शर्मा वनडे की कप्तानी छोड़ सकते हैं.


टेस्ट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी जाना लगभग तय माना जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार है. अब दो साल बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. तब तक रोहित शर्मा शायद ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. इस साल होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही भारत टेस्ट में नए कप्तान के साथ मैदान में उतर सकता है.


कप्तानी की रेस में कौन से खिलाड़ी आगे


पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही सबसे छोटे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. आधिकारिक तौर पर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त नहीं किया गया है. लेकिन आईपीएल में मिल रही कामयाबी के मद्देनज़र वर्ल्ड कप के बाद टी20 के साथ वनडे में भी हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.


टेस्ट में हालांकि भारत के सामने नया कप्तान चुनने की ज्यादा बड़ी चुनौती है. एक साल पहले तक ऋषभ पंत, केएल राहुल और बुमराह को टेस्ट के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन तीनों खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या ने ये विकल्प भारत के छीन लिए हैं. फिलहाल के लिए श्रेयस अय्यर टेस्ट में अगला कप्तान बनने की रेस में आगे हैं. अय्यर के अलावा शुभमन गिल भी कप्तानी पर दावा ठोंक सकते हैं. हालांकि गिल को एशिया के बाहर प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है.