IND vs AUS 5th Test Playing XI: मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. बहरहाल अब दोनों टीमें आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा, लेकिन इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी?
ऐसा माना जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाशदीप सिंह की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है. वहीं, इन खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और शुभमन गिल को शामिल किया जा सकता है. दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार बतौर बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे हैं. जबकि मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11-
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींन्द्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.
हर्षित राणा की प्लेइंग 11 में होगी वापसी!
सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की वापसी हो सकती है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि सिडनी टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 क्या होती है? बताते चलें कि भारतीय टीम ने सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में किया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारत को हरा दिया. इसके बाद तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन टीम इंडिया चौथे टेस्ट में फिर हार गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है.
ये भी पढ़ें-