Most T20 Runs In 2021 Rohit Sharma Mohammad Rizwan: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे. रोहित टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उनकी तरह बनना किसी के लिए भी आसान नहीं. रोहित टीम इंडिया के हिटमैन हैं, यह बात आंकड़े भी बता रहे हैं.


रोहित ने साल 2021 में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के लिए मामले में सभी भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. इस मामले में विराट कोहली भी उनसे पीछे छूट गए. रोहित ने साल 2021 में 424 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए. इसके साथ-साथ वे इस साल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी टॉप पर रहे. रोहित ने साल 2021 में 5 टी20 अर्धशतक लगाए. 


दिलचस्प बात यह है कि रोहित साल 2021 में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने वाले भारतीय बैट्समैन भी हैं. रोहित ने 39 चौके और 23 छक्के जड़े हैं. इस मामले में उन्होंने विराट के साथ-साथ केएल राहुल और शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिया है. 


BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का किया एलान, पहली बार चुने गए Ravi Bishnoi, Kuldeep की वापसी


बता दें कि अगर इंटरनेशनल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने साल 2021 में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं. उन्होंने 29 मैचों में 1326 रन बनाए हैं. जबकि बाबर आजम दूसरे स्थान पर हैं. बाबार ने 29 मैचों में 939 रन बनाए हैं. 678 रनों के साथ मार्टिन गप्टिल तीसरे स्थान पर हैं.