Rohit Sharma Mother: रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. हिटमैन इन दिनों आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल के बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे. जैसा हर कोई जानता है कि रोहित शर्मा अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के अलावा फनी कैरेक्टर होने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें अक्सर मुंबई को लोकल टपोरी भाषा में बोलते हुए देखा जाता है. अब सोशल मीडिय पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा की मां भी उनकी तरह बोलती हुई दिख रही हैं. 


रोहित शर्मा की मां का वीडियो देख फैंस कह रहे हैं कि DNA टेस्ट की ज़रूरत नहीं है. वीडियो से यह साफ हो गया कि रोहित शर्मा के अंदर अपनी मां की आदतें आई हैं. वायरल वीडियो में पहले रोहित शर्मा की एक क्लिप चलती है, जिसमें वह कहते हैं, "क्या बोलूं यार...बर्थडे...बर्थडे में क्या बोला जाता है? हैप्पी बर्थडे." इसके बाद रोहित की मां एक क्लिप चलती है. 


एक रिपोर्टर रोहित की मां से पूछता है कि गेंदबाज़ हैं, पूछते होंगे कि उनकी माता ने क्या खिलाया था बचपन में? इसका जवाब देते हुए पहले तो रोहित की मां हसती हैं और फिर कहती हैं, "ये तो...क्या बोलूं अभी मैं." फैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"DNA टेस्ट की ज़रूरत नहीं है. 






अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का करियर 


रोहित शर्मा भारत के लिए नियमित रूप से तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. वह मौजूदा वक़्त में तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान हैं. उन्होंने अब तक 59 टेस्ट, 262 वनडे और 151 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 101 पारियों में उन्होंने 45.46 की औसत से 4137 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वनडे की 254 पारियों में हिटमैन ने 49.12 की औसत से 10709 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 31 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं. फिर टी20 इंटरनेशनल की 143 पारियों में रोहित ने 31.79 की औसत और 139.97 के स्ट्राइक रेट से 3974 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. 


 


ये भी पढे़ं...


T20 World Cup 2024: 'वह इतने अच्छे नहीं हैं...', टी20 विश्व कप से पहले रवींद्र जडेजा को मिली बड़ी चेतावनी!