Rohit Sharma record: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक और बड़ा कीर्तिमान रचने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. रोहित शर्मा अब तक भारतीय टीम की जीत में कुल 11999 रन बना चुके हैं. अगले मैच में उन्हें यह आंकड़ा 12000 करने के लिए पहले तो एक रन बनना होगा और टीम को जीत दिलानी होगी. भारतीय टीम अपना अगला वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. दोनों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है.
अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ का तीसरा मैच 15 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा. यह मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी मैच में जीत के साथ रोहित शर्मा को सिर्फ एक रन बनाने की दरकार है. ऐसा करके वो भारतीय टीम की जीत में अपने कुल 12000 रन पूरे कर लेंगे.
ये बल्लेबाज़ कर चुके हैं कारनामा
अब तक विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर इस आंकड़े को पार चुके हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारतीय टीम की जीत में कुल 16119 रन बनाए हैं. वहीं पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने टीम की जीत में 17113 रनों के साथ योगदान दिया है. रोहित शर्मा इस मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. वहीं पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ 10860 रनों के साथ इस लिस्ट में नंबर चार पर बने हुए हैं.
अब तक खेल चुके हैं 430 इंटरनेशनल मैच
2007 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा अब तक टीम के लिए कुल 430 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 45 टेस्ट, 237 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 3137, वनडे में 9554 और टी20 इंटरनेशनल में 3853 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...