Rishabh Pant पर वसीम जाफर ने जताया भरोसा, कप्तान रोहित शर्मा को दी बड़ा दांव खेलने की सलाह
Rishabh Pant Team India: वसीम जाफर ने ऋषभ पंत को लेकर एक खास सलाह दी है. उनका मानना है कि पंत का बेस्ट परफॉर्मेंस आना अभी बाकी है.
![Rishabh Pant पर वसीम जाफर ने जताया भरोसा, कप्तान रोहित शर्मा को दी बड़ा दांव खेलने की सलाह rohit sharma need to promote rishabh pant as a opener in team india suggested by wasim jaffer Rishabh Pant पर वसीम जाफर ने जताया भरोसा, कप्तान रोहित शर्मा को दी बड़ा दांव खेलने की सलाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/cab44537e6f029abeddbe5dd52428a2f1663137510417344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant Rohit Sharma Team India: भारतीय टीम के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत एशिया कप 2022 में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्हें टी20 विश्वकप 2022 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पंत टैलेंटेड प्लेयर हैं. लेकिन मिडिल ऑर्डर में पिछले मैचों में फ्लॉप साबित हुए. हालांकि पूर्व भारतीय वसीम जाफर ने पंत पर भरोसा जताया है. उन्होंने रोहित शर्मा को पंत को ओपनिंग का मौका देने की सलाह दी है.
जाफर ने पंत के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ''मुझे अभी भी यही लगता है कि टी20 फॉर्मेट में पंत का बेस्ट आना अभी बाकी है. बशर्ते रोहित नंबर 4 पर बैटिंग करने के लिए ठीक हों. एमएस (महेंद्र सिंह धोनी) ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित पर दांव खेला था. अब वक्त है कि रोहित, पंत पर दांव लगाएं. केएल (केएल राहुल), पंत, वीके (विराट कोहली), रोहित, स्काई (सूर्यकुमार यादव) मेरे टॉप पांच बल्लेबाज हैं.''
गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 934 रन बनाए हैं. पंत ने इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 65 रन रहा है. वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 98 मैचों में 2838 रन बनाए हैं. पंत ने इस लीग में एक शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है.
गौरतलब है कि पंत एशिया कप 2022 में कुछ खास नहीं कर पाए. वे पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि श्रीलंका के खिलाफ भी सिर्फ 17 रन ही बना सके. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 20 रन बनाए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)