IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास? कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Rohit Sharma Records: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच कल यानी गुरुवार को खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
India vs Afghanistan 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच कल यानी गुरुवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अभी यह कीर्तिमान पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम है.
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम सात बजे से होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली की इस सीरीज से टी20 टीम में वापसी हुई है. वहीं चोटिल होने के चलते सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
सिर्फ 44 रन बनाकर कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में सिर्फ 44 रन बनाकर रोहित शर्मा विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल, टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड किंग कोहली के नाम है. कोहली ने 50 मैचों में 1570 रन बनाए हैं. वहीं रोहित के नाम 51 मैचों में 1527 रन हैं. ऐसे में रोहित पहले टी20 में अगर 44 रन बना लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच हैं नंबर-1
विराट अभी टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का मामले में चौथे नंबर पर हैं. रोहित अगर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में 44 रन बना लेते हैं तो वह कोहली को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर आ जाएंगे. इस रिकॉर्ड लिस्ट में शीर्ष पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच हैं. फिंच के नाम 2236 रन हैं. वहीं 2195 रनों के साथ बाबर आज़म इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन इस रिकॉर्ड लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम 2042 रन हैं.
यह भी पढ़ें...