रोहित शर्मा अपने करियर के सबसे बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं. एक तरफ जहां फैंस तो उनके साथ जुड़ ही रहे हैं लेकिन साल 2019 वर्ल्ड कप में मिली सफलता के बाद भारतीय उपकप्तान अब कॉरपोरेट डील में धमाल मचा रहा है. रोहित ने एक तरफ जहां अपने प्रदर्शन से अपने आप को टेस्ट ओपनर के रूप में साबित किया तो वहीं ' ब्रैंड रोहित' को उस तरह का आकर्षण मिला जिसके हकदार रोहित थे.
सूत्रों की मानें तो रोहित की मैनेजमेंट टीम के पास फिलहाल 20 ऐसे ब्रैंड हैं जिनके साथ रोहित शर्मा जुड़े हुए हैं और उनका प्रचार करते हैं. इसमें जो ब्रैंड्स हैं वो सीएट टायर्स, एडिडास, ह्यूबॉल्ट, रेलीस्प्रे, रसना, ट्रूसॉक्स, शार्प, ड्रीम 11 और दूसरे ब्रैंड्स.
हालांकि इन सभी ब्रैंड्स को देखते हुए ये अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है कि रोहित इससे कितना कमाते हैं लेकिन इंडस्ट्री की मानें तो रोहित एक साल में 75 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं. रोहित फिलहाल एक ब्रैंड के लिए या फिर किसी भी टीवी एड के लिए एक करोड़ रूपये लेते हैं. इसमें प्रचार इवेंट, प्रिंट, डिजिटल और दूसरी चीजें शामिल हैं.
रोहित ने कहा कि जब उन्होंने वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़े थे तो उनका ब्रैंड बढ़ा. और अब टेस्ट ओपनर के रूप में इस खिलाड़ी ने अपनी पहचान और ब्रैंड बैल्यू एक अलग ही रूप में स्थापित कर ली है.
एक साल में 75 करोड़ रूपये से ज्यादा कमाते हैं रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के बाद लिस्ट में जुड़े कई ब्रैंड्स
ABP News Bureau
Updated at:
30 Nov 2019 01:47 PM (IST)
सूत्रों की मानें तो रोहित की मैनेजमेंट टीम के पास फिलहाल 20 ऐसे ब्रैंड हैं जिनके साथ रोहित शर्मा जुड़े हुए हैं और उनका प्रचार करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -