Rohit Sharma Indian Flag Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने की वजह से, फिर अपने रिटायरमेंट को लेकर, फिर विक्ट्री परेड में अपनी तस्वीरों को लेकर. लेकिन अब रोहित शर्मा एक विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं. यह विवाद रोहित शर्मा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लगाई गई नई प्रोफाइल फोटो को लेकर खड़ा हुआ है. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें तिरंगे के सम्मान का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया.
रोहित शर्मा की नई प्रोफाइल फोटो पर क्यों हो रहा है विवाद?
8 जुलाई की शाम को, सोशल मीडिया साइट X पर रोहित शर्मा ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल दी, जिसके बाद उन्हें गुस्से का सामना करना पड़ा. उनकी इस नई तस्वीर को लेकर कई फैंस नाराज हो गए और उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाने लगे.
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल में भारतीय झंडा गाड़ते हुए की गई रोहित की एक तस्वीर को उन्होंने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बना लिया. हालांकि रोहित का मकसद शायद क्रिकेट जगत में भारत के दबदबे को दिखाना था, लेकिन फैंस को ये विदेशी धरती पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ ऐसा करना अनुचित लगा.
लेकिन असली मुद्दा था तस्वीर में दिख रहा तिरंगा। फोटो में झंडा जमीन को छू रहा था. फैंस ने तो 1971 के राष्ट्रीय सम्मान अपमान रोकथाम अधिनियम का हवाला भी दे डाला, जिसके मुताबिक "झंडे को जानबूझकर जमीन या फर्श को छूने या पानी में गिरने नहीं दिया जाना चाहिए".
सोशल मीडिया यूजर्स की देखें प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया, कौन करेगा कप्तानी?