Rohit Sharma: रोहित का संन्यास तय? सिलेक्टर्स ने भी दिया साफ मैसेज! क्या भारत को टेस्ट के लिए मिलेगा नया कप्तान
Rohit Sharma IND vs AUS: रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी का जाना लगभग तय है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सिलेक्टर्स ने रोहित को इसके लिए मैसेज भी दे दिया है.
Rohit Sharma IND vs AUS: रोहित शर्मा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. वे सिडनी टेस्ट के लिए मैदान पर नहीं उतरे. रोहित को लेकर एक हैरान करने वाली खबर आई है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने रोहित को साफ मैसेज दे दिया है. सिलेक्टर्स अब रोहित से आगे बढ़कर सोच रहे हैं. वे आने वाले वक्त में टीम इंडिया की कमान किसी और खिलाड़ी को भी सौंप सकते हैं. लेकिन इस पर आधिकारिक मुहर लगना बाकी है.
रोहित लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लिहाजा वे सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि रोहित ने खुद ही प्लेइंग इलेवन से हटने का फैसला लिया. लेकिन अब जो खबर आई है, वो ज्यादा हैरान करने वाली है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिलेक्टर्स ने रोहित को मैसेज दे दिया है. अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद टीम इंडिया की कप्तानी किसी और के हाथ में जा सकती है.
सिलेक्टर्स के प्लान का हिस्सा नहीं रहे रोहित शर्मा -
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित अब सिलेक्टर्स के प्लान का हिस्सा नहीं हैं. रोहित को सिडनी टेस्ट से पहले ही यह सब बता दिया गया. सिलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद विराट कोहली के साथ भी बैठकर आने वाली सीरीज को लेकर प्लान बना सकते हैं. टीम इंडिया अब बहुत ही बड़े बदलाव के दौर से गुजरने वाली है. रवींद्र जडेजा सीनियर प्लेयर हैं. लिहाजा वे फिलहाल बने रहेंगे.
सिडनी टेस्ट से पहले रोहित-गंभीर और अगरकर की हुई थी मीटिंग -
रिपोर्ट के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट से ठीक पहले रोहित और गंभीर ने अजित अगरकर के साथ मीटिंग की थी. इसके बाद ही रोहित के प्लेइंग इलेवन से हटने का फैसला हुआ. रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. टीम इंडिया ने पहला टेस्ट जीता. लेकिन इसके बाद दो टेस्ट मैचों में हार का सामना किया.
क्या रोहित टेस्ट से ले लेंगे संन्यास -
रोहित के संन्यास को लेकर कई खबरें सामने आयी हैं. लेकिन इन दावों पर किसी भी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली. रोहित टेस्ट से संन्यास लेंगे या नहीं, यह सिडनी टेस्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 5th Test: वाशिंगटन सुंदर के साथ हुआ धोखा? OUT थे या नहीं, सामने आ गया पूरा सच