इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20i से रोहित शर्मा बाहर, क्या ड्रॉप हुए उप कप्तान?
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है. बता दें कि लिमिटेड ओवर्स में रोहित शर्मा टीम के उप कप्तान हैं.
अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है. लिमिटेड ओवर्स में रोहित शर्मा टीम के उप कप्तान हैं. कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले कहा था कि रोहित और राहुल ओपनिंग करेंगे. अगर दोनों ओपनर्स में से किसी को चोट लगती है तो शिखर धवन को मौका मिलेगा.
बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. इसका मतलब है कि भारत पहले बल्लेबाजी करेगा. कोहली ने टॉस के दौरान कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते. बता दें कि विराट कोहली ने कहा है कि रोहित शर्मा पहले कुछ मैचों के दौरान आराम करेंगे यानी कि रोहित शर्मा को टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि आराम दिया गया है.
भुवनेश्वर कुमार की वापसी
बता दें कि भारत की टीम में लंबे समय बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. कुमार चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. वहीं यॉर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज टी नटराजन भी चोट से उबर नहीं पाए हैं. वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है. वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि वो इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे. उम्मीद की जानी चाहिए कि रोहित शर्मा सीरीज के तीसरे मैच से प्लेइंग 11 में नजर आएंगे.
भारत की प्लेइंग 11 इस प्रकार है: केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11 इस प्रकार है: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बैरिस्टो, इयॉन मॉर्गन (कप्तान) बेन स्टोक्स सैम करन,जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड.