Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 149 गेंद पर 208 रन की पारी खेली थी. उनके इस दोहरे शतक के बाद अब सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक ढाई साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है. 


इस ट्वीट में रोहित शर्मा ने शुभमन गिल द्वारा दी गई जन्मदिन की बधाई पर जो रिप्लाई दिया था, उसे क्रिकेट फैंस अब शेयर कर रहे हैं. दरअसल, रोहित के 33वें जन्मदिन पर शुभमन ने बर्थडे विश करते हुए लिखा था कि हिटमैन जैसा पूल शॉट और कोई नहीं खेल सकता. इस पर रोहित ने रिप्लाई दिया था, 'थैंक्स फ्यचर' अब क्रिकेट फैंस रोहित के इस पूराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट बार-बार पोस्ट कर रहे हैं.






शुभमन गिल पांचवें भारतीय हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है. उनसे पहले सचिन, सहवाग, रोहित और ईशान यह कारनामा कर चुके हैं. रोहित तो वनडे में तीन बार दोहरा शतक जड़ चुके हैं. वह एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन बार वनडे में यह करिश्मा किया है. ऐसे में जब शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा तो फैंस उन्हें अगला रोहित शर्मा बताते हुए रोहित के इस पुराने ट्वीट को शेयर करने लगे.


शुभमन ने वनडे में की है लाजवाब शुरुआत
शुभमन गिल ने अब तक मह 19 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 68.87 की लाजवाब बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय भी बन चुके हैं. शुभमन के नाम फिलहाल 1102 रन दर्ज हैं. अपने छोटे से करियर में वह 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर के स्टेडियम में पहली बार खेला जाएगा इंटरनेशनल मैच, जानें कैसी है यहां की पिच