Rohit Sharma on Hardik Pandya: साउथैम्पटन के 'दी रोज़ बाउल' स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को 50 रन से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया की इस जीत के नायक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में 51 रन जड़े और फिर गेंदबाजी में भी 4 विकेट चटका दिए. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने इस हरफनमौला खिलाड़ी की जमकर सराहना की.
रोहित शर्मा ने कहा, 'IPL से लेकर अब तक उन्होंने खुद को जिस तरह से तैयार किया है वह आश्चर्यजनक है. मैं उनकी गेंदबाजी से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ हूं. वह इसमें और भी बहुत कुछ बेहतर करना चाहते हैं. वह अच्छी तेज गेंदबाजी कर रहे हैं और अपनी गेंदों में वैरियेशन भी रख रहे हैं और उन्हें इसका ईनाम भी मिल रहा है. उनकी बल्लेबाजी को भी भूलाया नहीं जा सकता.'
रोहित शर्मा ने पहले टी20 में टीम की शानदार बल्लेबाजी पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'पिच अच्छी थी और हमने अच्छे शॉट खेले. आपको पावरप्ले के उन 6 ओवर्स को अच्छी तरह से भुनाना होता है. हम पावरप्ले में एक निश्चित शैली के साथ बल्लेबाजी करना चाहते थे.' फील्डिंग के दौरान आधा दर्जन कैच छूटने पर रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने खराब फील्डिंग की. वह कैच लिए जाने चाहिए थे. हम इस क्षेत्र में ऊंचे मानक निर्धारित करना चाहते हैं. मैं आश्वस्त हूं कि अगले मैचों में हम यहां बेहतर करेंगे.'
सीरीज में 1-0 से आगे हुई टीम इंडिया
भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की. नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद रनों का तेजी से बनना जारी रहा. भारत के लिए हार्दिक पांड्या (51), सूर्यकुमार यादव (39) और दीपक हुडा (33) ने अच्छी पारियां खेली. टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश टीम 33 रन तक आते-आते ही 4 विकेट गंवा चुकी थी. मोईन अली (36), हैरी ब्रुक (28) और क्रिस जॉर्डन (26) कुछ देर क्रीज पर जरूर टिके लेकिन ये नाकाफी रहा. पूरी इंग्लिश टीम महज 148 रन पर सिमट गई. हार्दिक पांड्या ने 4 और युजवेंद्र चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें..
MS Dhoni 41st Birthday: माही से जुड़े वो 10 राज, शायद जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप
Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच पर नई अपडेट, इस दिन हो सकता है महामुकाबला