Rohit Shrama on ODI Series Win: भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में हुआ सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता. इस जीत में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का अहम योगदान रहा. ऋषभ ने जहां 125 रन की साहसिक पारी खेली, वहीं युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट झटके. हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाने के बाद 71 रन की बेहद जरूरी पारी भी खेली. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इन तीनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
रोहित शर्मा ने कहा, 'बहुत खुश हूं. हम एक टीम के तौर पर सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में कुछ हासिल करना चाहते थे और इसमें हम सफल रहे. हां, हमें कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है लेकिन फिलहाल मैं टीम के प्रयासों से खुश हूं. मुझे याद है हम पिछली बार यहां हार गए थे. यहां जीतना आसान नहीं होता है लेकिन जिस तरह से हमने सफेद गेंद के साथ परफार्मेंस दिया, वह शानदार है.'
रोहित ने कहा, 'ऋषभ और हार्दिक ने बीच के ओवरों में शानदार खेल दिखाया. किसी भी वक्त यह नहीं लगा कि इन दोनों में कोई घबराहट है. इन दोनों ने कुछ जबरदस्त शॉट्स लगाए. युजवेंद्र चहल भी हमारे एक खास सदस्य हैं. यह बदकिस्मती थी कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में वह हमारे साथ नहीं थे लेकिन उन्होंने जिस तरह से वापसी की है, उससे मैं बहुत खुश हूं.'
टॉप ऑर्डर की फ्लॉप बल्लेबाजी पर क्या बोले रोहित?
रोहित ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें ध्यान देने की जरूरत है. हमने कुछ अच्छे शॉट नहीं खेले और इसीलिए अपने विकेट गंवाए. लेकिन मैं फिर भी इन बल्लेबाजों को लय में वापसी करने के लिए सपोर्ट करूंगा क्योंकि वह लंबे वक्त से बेहतर करते आए हैं. मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मैं जानता हूं कि वह टीम को कितनी मजबूती देते हैं.'
तीसरे वनडे में फ्लॉप रहा था टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टीम इंडिया को 260 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने अपने टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों को 38 रन के कुल योग पर ही गंवा दिया था. ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने यह मुकाबला जीता और सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
यह भी पढ़ें-
दक्षिण अफ्रीका के Lungi Ngidi ने याद किया अपना IPL डेब्यू, एमएस धोनी के लिए कही ये खास बात
Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का एलान, 215 खिलाड़ी जाएंगे बर्मिंघम