Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 'ज़बरदस्ती' T20I से लिया संन्यास? बोले- सोचा नहीं था कि...
T20 International: रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जितवाया. इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया था.
![Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 'ज़बरदस्ती' T20I से लिया संन्यास? बोले- सोचा नहीं था कि... Rohit Sharma on his T20 international retirement not thought about but with wining Cup was perfect situation Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने 'ज़बरदस्ती' T20I से लिया संन्यास? बोले- सोचा नहीं था कि...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/01/0f81c6910288faa7fd96feaab56c87711719805900584582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma On T20I Retirement: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले तीसरे कप्तान बने. हिटमैन की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी फॉर्मेट को अलविदा कहा. अब संन्यास के बाद रोहित शर्मा के एक बयान ने चारों तरफ खलबली मचा दी, जिसमें वह कह रहे हैं कि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के बारे में सोचा नहीं था.
अब सवाल यह खड़ा हो रहा कि क्या रोहित शर्मा ने ज़बरदस्ती या मजबूरी में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया है? टी20 वर्ल्ड कप के बीच सामने आई रिपोर्ट में बताया गया था कि सीनियर खिलाड़ियों को टी20 टीम से दूर कर दिया जाएगा. सीनियर खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल था. तो अपने टी20 इंटरनेशनल संन्यास पर क्या बोले रोहित शर्मा? आइए जानते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रह है, जिसमें रोहित शर्मा मीडिया से बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में रोहित शर्मा कहते हैं, "बहुत एंजॉय किया." फिर आगे हिटमैन ने संन्यास को लेकर कहा, "मैंने सोचा नहीं था कि टी20 से रिटायर हो जाऊंगा, लेकिन परिस्थिति ऐसी आ गई है. इसलिए मुझे लगा कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही परिस्थिति है. कप जीतने के बाद गुडबाय कहने से अच्छा कुछ नहीं." फिर आगे आईपीएल में खेलने पर सवाल पर रोहित शर्मा कि वह वहां खेलना जारी रखेंगे.
Rohit Sharma: "I was not in the mood to retire from T20I, but the situation has arisen, so I decided to do so."
— Jod Insane (@jod_insane) June 30, 2024
Is he targeting Gambhir? Perhaps he is thinking of building a new team. He might have thought of retiring on his own. pic.twitter.com/bD47G9UXUV
ऐसा रहा रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
रोहित शर्मा ने अपने करियर में 159 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इन मैचों की 151 पारियों में बैटिंग करते हुए रोहित ने 32.05 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए. इस दौरान हिटमैन ने 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका हाई स्कोर 121* रनों का रहा. इसके अलावा 9 पारियों में बॉलिंग करते हुए रोहित ने 1 विकेट भी चटकाया.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)