Rohit Sharma Ravi Ashwin Replacement: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वॉड में ऑलराउंडर तनुष कोटियन को शामिल किया गया है. रवि अश्विन के रिटायरमेंट के बाद तनुष कोटियन को भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, लेकिन क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट में तनुष कोटियन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा? भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तनुष कोटियन के पास डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव है. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के हालात से वाकिफ हैं.


'मुझे नहीं लगता कि उसके पास वीजा होगा...'


पिछले दिनों भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी. उस भारतीय ए टीम का हिस्सा तनुष कोटियन थे. इस तरह तनुष कोटियन के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले महीने तनुष कोटियन यहां थे और कुलदीप यादव... मुझे नहीं लगता कि उसके पास वीजा होगा (हंसते हुए). दरअसल हम चाहते हैं कि कोई जल्द से जल्द हमारी स्क्वॉड को ज्वॉइन करें. मेरा मानना है कि तनुष कोटियन यहां खेल चुका है और हालात से वाकिफ है तो वह अच्छा विकल्प है.


रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव और अक्षर पटेल पर क्या कहा?


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि कुलदीप यादव 100 फीसदी फिट नहीं हैं. पिछले दिनों कुलदीप यादव की हॉर्निया सर्जरी हुई है. इसके अलावा अक्षर पटेल अन्य विकल्प हैं, लेकिन इस वक्त अक्षर पटेल अपने छोटे बच्चे के साथ यात्रा नहीं कर सकते. इन सबके मद्देनजर हमारे पास तनुष कोटियन सबसे बेहतरीन विकल्प हैं. इस खिलाड़ी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपनी काबिलियत को साबित किया है.


ये भी पढ़ें-


Manu Bhaker: खेल रत्न अवार्ड के लिए मनु भाकर की अनदेखी हुई? जानें खेल मंत्रालय का जवाब


Manu Bhaker: मैंने खेल रत्न अवॉर्ड की उम्मीद... पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर का टूटा दिल