IND vs AFG: रन आउट के बाद शुभमन गिल पर बरस पड़े थे रोहित शर्मा, जानें मैच के बाद अपने गुस्से पर क्या कहा
Rohit Sharma: मोहाली में गुरुवार को खेले गए टी20 में रोहित शर्मा रन आउट हो गए थे. इसके बाद वह शुभमन गिल पर भड़कते हुए नजर आए थे.
Rohit Sharma Run Out: भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेले गए टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा रन आउट हो गए थे. शुभमन गिल और उनके बीच रन लेने को लेकर असमसंज के चलते टीम इंडिया को यह विकेट गंवाना पड़ा था. बाद में रोहित इसे लेकर पिच पर ही शुभमन गिल पर भड़कते नजर आए थे. मैच के बाद उन्होंने अपने इस गुस्से को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया.
प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उनसे जब इतना गुस्सा होने का कारण पूछा गया तो रोहित बोले, 'ईमानदारी से कहूं ये सब चीजें खेल के दौरान होती हैं. जब आप इस तरह से आउट होते हैं तो आप फ्रस्टेट हो जाते हैं क्योंकि आप अपनी टीम के लिए रन बनाने के लक्ष्य के साथ मैदान पर जाते हैं.' रोहित ने अपने इस जवाब के बाद आगे कहा, 'मैं चाहता था कि शुभमन खेलते रहें. उन्होंने अच्छी पारी खेली लेकिन आउट हो गए. इस मैच से हमारे लिए बहुत कुछ सकारात्मक निकला. जिस तरह से शिवम दुबे ने बैटिंग की, जितेश ने खेला. तिलक और रिंकू ने भी अच्छी बल्लेबाजी की.'
— Follow for more ✳️ (@KOHLIFanclub18) January 11, 2024
भारत 1-0 से आगे
भारतीय टीम ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता. सबसे पहले भारतीय गेंदबाजों ने अफगानिस्तान को 20 ओवरों में 158 रन पर रोक दिया और बाद में शिवम दुबे के नाबाद 60 रन की बदौलत लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. यहां शुभमन (23), तिलक वर्मा (26), जितेश (31), रिंकू सिंह (16 नाबाद) ने छोटी-छोटी लेकिन अच्छी पारियां खेली.
अगले मैच के लिए क्या बोले रोहित?
रोहित ने कहा, 'अगले टी20 में हम कुछ और चीजें ट्राय करना चाहेंगे. मैं चाहूंगा कि हमारे गेंदबाज कुछ और चीज़ें ट्राय करें. जैसा कि वाशिंगटन ने आज के मैच में 19वां ओवर फेंका था. इसी तरह से हम कुछ अलग चीज़ें करना चाहेंगे.'
यह भी पढ़ें...
IND vs AFG: अपनी गलतियों के कारण अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हुए ईशान और श्रेयस? सामने आ गई असल वजह