Rohit Sharma on Suryakumar Yadav: एशिया कप (Asia Cup) में बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) पर भारत की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार ने आज जिस तरह की पारी खेली उसके लिए शब्द काफी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सूर्या ने जो शॉट लगाए वह भी किसी किताब में भी नहीं है.
सूर्यकुमार ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 26 गेंद पर 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े थे. भारतीय पारी के आखिरी ओवर में तो उन्होंने चार छक्के जड़ डाले थे. इसी पर रोहित ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जिस तरह की पारी सूर्यकुमार ने खेली है उसके लिए शब्द काफी नहीं है. वह हमेशा इस तरह की पारी खेल ही जाते हैं. उनके अंदर जिस तरह का आत्मविश्वास है, इसी के चलते वह इतनी निडरता के साथ बल्लेबाजी कर पाते हैं. आज तो उन्होंने जो कुछ शॉट लगाए वो किसी किताब में भी नहीं हैं. उनका शॉट चयन भी बड़ा खतरनाक होता है. हम जानते हैं कि वह मैदान के किसी भी कोने में शॉट जड़ सकते हैं, आज उन्होंने वही किया.'
'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे सूर्या
हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. यहां रोहित शर्मा 13 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने बेहद आराम से साझेदारी को आगे बढ़ाया. केएल राहुल 39 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोहली और सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को 192 रन तक पहुंचाया. विराट कोहली 44 गेंद पर 59 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं सूर्यकुमार ने 26 गेंद पर 68 रन की पारी खेली. बाकी का काम भारतीय गेंदबाजों ने कर दिया. बॉलर्स ने हॉन्ग कॉन्ग को 152 रन पर ही रोककर भारत को 40 रन से जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें...
David Warner ने फिर जीता भारतीय फैंस का दिल, गणेश चतुर्थी पर शेयर की यह स्पेशल पोस्ट