Rohit Sharma on Death Bowling: टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यह पहली बार है जब भारत ने अपनी सरजमीं पर प्रोटियाज टीम को टी20 सीरीज में शिकस्त दी. हालांकि इस जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी टीम की डेथ बॉलिंग को लेकर टेंशन में हैं.
गुवाहाटी में हुए दूसरे टी20 मुकाबले को जीतने के बाद रोहित शर्मा ने डेथ बॉलिंग को लेकर कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इस (डेथ बॉलिंग) विभाग में थोड़ी चिंता है क्योंकि हम लोग अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे. यही एरिया है जहां हमें चुनौती मिलेगी. ज्यादा चिंता वाली बात नहीं लेकिन हमें खुद को ऊपर उठाना होगा.'
रोहित इस दौरान टीम इंडिया की बैटिंग अप्रोच को लेकर बेहद सकारात्मक नजर आए. उन्होंने कहा, 'हम सभी यह मानते हैं कि यही वह चीज है जो हम टीम में चाहते हैं. यह अप्रोच मिश्रित परिणाम देती है लेकिन हम इसी के साथ आगे बढ़ेंगे. पिछले समय में व्यक्तिगत फोकस था कि सभी को मौका मिले और अपना काम करे लेकिन अब हम इससे आगे बढ़ चुके हैं.'
टीम इंडिया को सीरीज में मिली 2-0 की बढ़त
गुवाहाटी टी20 में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉप और मिडिल ऑर्डर की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 237 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. केएल राहुल (57), रोहित शर्मा (43), विराट कोहली (49) और सूर्यकुमार यादव (61) ने आतिशी पारियां खेली. जवाब में प्रोटियाज टीम ने भी डेविड मिलर (106) और क्विंटन डीकॉक (69) की पारियों की बदौलत जीत की आस बंधाई लेकिन वह लक्ष्य से 16 रन दूर रह गई. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीता था. ऐसे में वह इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है.
यह भी पढ़ें...