T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा ने खोला राज, पाकिस्तान से मैच के लिए पहले से तय हो चुकी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
IND vs PAK: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर अपनी बात रखी है.
![T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा ने खोला राज, पाकिस्तान से मैच के लिए पहले से तय हो चुकी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11 Rohit Sharma on Team India Playing11 against Pakistan T20 World Cup 2022 T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा ने खोला राज, पाकिस्तान से मैच के लिए पहले से तय हो चुकी है टीम इंडिया की प्लेइंग-11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/f46b7c2f21135589f396c38b1c41c4f11665814668275300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma's Press Conference: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत होनी है. इस महामुकाबले में अभी पूरे एक हफ्ते का समय बाकी है, हालांकि टीम इंडिया (Team I ndia) इस मैच के लिए काफी पहले से ही अपनी प्लेइंग-11 तय कर चुकी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुद यह बात कही है.
रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं आखिरी पलों में लिए गए फैसलों पर यकीन नहीं रखता. हम पहले से अपने खिलाड़ियों को टीम चयन के बारे में जानकारी दे देते हैं ताकि वह अच्छे से तैयारी कर सके. मैं पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पहले से अपनी प्लेइंग-11 तय कर चुका हूं. स्क्वाड को भी पता है कि कौन-कौन खेलने वाला है. मैं चाहता हूं कि प्लेइंग-11 का हर खिलाड़ी इस मैच के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ले.'
दोनों टीमों के खिलाड़ी आपसे में बातें करते हैं
भारत-पाक मैच को लेकर रोहित ने यह भी कहा कि इस मैच की अहमियत वह अच्छे से जानते हैं और इस पर हर बार बात करने की जरूरत नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जब मैच के दौरान या इससे पहले और बाद में मिलते हैं तो क्या बातें होती हैं. उन्होंने बताया, 'हम जब एशिया कप में मिले तो हमने एक-दूसरे से उनके परिवार का हाल जाना. हम यह भी पूछते हैं कि आपके पास कौन सी कारें हैं.'
बल्लेबाजी अप्रोच पर क्या बोले रोहित?
ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाजी अप्रोच को लेकर भी रोहित ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'सभी टीमें निडर होकर खेलती हैं, हमारी अप्रोच भी वही रहेगी. पहले 140 का स्कोर जीत के लिए काफी हो जाया करता था, अब टीमें 14-15 ओवर में ही इस स्कोर तक पहुंचने की कोशिश करती हैं.'
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)