Rohit Sharma Ritika Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे पर शिखर धवन भारत की वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जबकि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को ब्रेक दिया गया है. रोहित इस समय अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खास तस्वीर शेयर की. इसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.


रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वाइफ रितिका के साथ एक फोटो शेयर की है. वे विदेश में घूम रहे हैं. रोहित की इस तस्वीर को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस फोटो को महज 2 घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. रोहित के अधिकतर फैन्स ने इस फोटो की तारीफ की है.


गौरतलब है कि रोहित ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेला था. जबकि आखिरी वनडे मैच 17 जुलाई को ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला था. रोहित का इंटरनेशनल रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. उन्होंने 233 वनडे मैचों में 9376 रन बनाए हैं. जबकि 128 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3379 रन बना चुके हैं.






यह भी पढ़ें : VIDEO: फैमली के साथ बेहद खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मना रहे हैं Faf du Plessis, वाइफ ने शेयर किया वीडियो


IND vs WI 2nd ODI: Dhawan वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से दो कदम दूर, अय्यर के नाम दर्ज हो सकती है खास उपलब्धि