भारत और बांग्लादेश के बीच कल नागपुर में तीसरा और आखरी टी20 मैच खेला जाना है. इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरा टी20 अपने नाम किया था. वहीं पहले टी20 में बांग्लादेश ने भारत को हराया था. दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था और 85 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान ने रोहित ने छह चौके और छह छक्के जड़े थे.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक और रिकार्ड हासिल करने के करीब हैं बांग्लादेश सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे रोहित रविवार को होने वाले सीरीज के तीसरे मैच में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 400 छक्के पूरे करने से दो कदम दूर हैं. रोहित अगर और दो छक्के लगा लेंगे तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले क्लब में शामिल हो जाएंगे.
वनडे में रोहित ने 232 छक्के मारे हैं. टेस्ट में रोहित ने 51 छक्के मारे हैं, वहीं टी-20 में रोहित के नाम 115 छक्के दर्ज हैं.
अभी तक सिर्फ दो खिलाड़ी ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 400 छक्के लगा पाए हैं, जिनमें पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम शामिल हैं.
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 छक्के के करीब, तीसरे टी20 में रच सकते हैं इतिहास
ABP News Bureau
Updated at:
09 Nov 2019 05:00 PM (IST)
वनडे में रोहित ने 232 छक्के मारे हैं. टेस्ट में रोहित ने 51 छक्के मारे हैं, वहीं टी-20 में रोहित के नाम 115 छक्के दर्ज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -