टेस्ट और वनडे में फिलहाल टीम इंडिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा, रैंकिंग बनी गवाह
रोहित शर्मा का जलवा आईसीसी की टेस्ट और वनडे रैंकिंग में बरकरार है. भारत के लिए यह काफी राहत की खबर है.
![टेस्ट और वनडे में फिलहाल टीम इंडिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा, रैंकिंग बनी गवाह Rohit Sharma only Indian batter to present in ICC Ranking in top 10 of test and ODI टेस्ट और वनडे में फिलहाल टीम इंडिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा, रैंकिंग बनी गवाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/238820f555c932086a67d106e1d48a851689763358336127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा फॉर्म में वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. रोहित शर्मा को इस शतक का आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है. एक बार फिर से रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में एंट्री हासिल करने में कामयाब हो गए हैं. इतना ही नहीं अगर रैंकिंग को पैमाना माना जाए तो फिलहाल टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा टीम इंडिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारत के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि वनडे और टेस्ट दोनों की रैंकिंग के टॉप 10 में बने हुए हैं. रोहित शर्मा 751 प्वाइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर 10 पर बने हुए हैं. रोहित शर्मा के अलावा टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत का कोई और बल्लेबाज शामिल नहीं है. अगर रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो रैंकिंग में उन्हें और फायदा मिल सकता है.
वनडे की बात करें तो रोहित शर्मा 707 प्वाइंट्स के साथ वनडे रैंकिंग में भी 10वें स्थान पर मौजूद हैं. हालांकि वनडे रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत के विराट कोहली भी मौजूद हैं. विराट कोहली 719 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में आठवें पायदान पर है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके रैंकिंग सुधारने का मौका है.
भारत के लिए अहम है रोहित शर्मा का फॉर्म में आना
रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी भारत के लिए बेहद अहम है. भारत को अगले तीन महीने में एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसे दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. इन दोनों टूर्नामेंट में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा के पास रहेगा. इसलिए रोहित शर्मा को बेहतरीन कप्तानी के अलावा बल्ले से भी कमाल दिखाने की जरूरत है. अगर रोहित शर्मा इस बार भी वर्ल्ड कप में बड़े स्कोर बनाने में कामयाब रहते हैं तो भारत का खिताब का सूखा खत्म हो सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)