Indian Cricket Team: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज है. हालांकि, भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में जरूर खेलेंगे, लेकिन किसी टीम के साथ सीरीज खेलने का मौका नहीं मिलेगा. बहरहाल, इस लिहाज से भारत-अफगानिस्तान सीरीज बेहद अहम है. खासकर, भारतीय टीम को ओपनर की तलाश है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग पार्टनर की दरकार है.


रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा?


टी20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? दरअसल, पिछले 14 महीनों में रोहित शर्मा के पार्टनर के तौर पर यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल समेत 5 बल्लेबाजों को आजमाया गया, लेकिन यह तलाश अब तक मुकम्मल होती नहीं दिख रही है. वर्ल्ड कप से पहले रोहित शर्मा के लिए परफेक्ट ओपनिंग पार्टनर तलशना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है.


इन बल्लेबाजों को बतौर ओपनर आजमाया गया, लेकिन...


पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के तौर पर ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को आजमाया जा चुकी है, लेकिन यह तलाश पूरी नहीं हुई है. इसके अलावा बतौर ओपनर केएल राहुल और संजू सैमसन को आजमाया गया, लेकिन भरोसे पर खरे नहीं उतरे. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 15 बार केएल राहुल के साथ पारी का आगाज किया. ईशान किशन के साथ रोहित शर्मा ने 5 बार ओपनिंग की. जबकि ऋषभ पंत बतौर ओपनर रोहित शर्मा के साथ 3 बार उतरे. सूर्यकुमार यादव 2 मैचों में रोहित शर्मा के साझीदार बने. साथ ही संजू सैमसन को ओपनिंग करने का मौका मिला. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर किस बल्लेबाज को आजमाया जाता है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG 2nd T20: विराट कोहली की वापसी तय, लेकिन रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव में किसे मिलेगा मौका? ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11


IND vs AFG: क्या इंदौर टी20 में खेलेंगे राशिद खान? करो या मरो मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की प्लेइंग 11