IND vs ENG: महज 20 साल के गेंदबाज ने रोहित शर्मा को बनाया शिकार, देखें दूसरे टेस्ट में कैसे हुए आउट
India vs England 2nd Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 14 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें इंग्लैंड के बशीर ने आउट किया.
India vs England 2nd Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से फैंस को निराश किया. वे विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में महज 14 रन बनाकर आउट हुए. रोहित का विकेट भारत के लिए काफी अहम था. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके. उन्हें इंग्लैंड के युवा गेंदबाज शोएब बशीर ने शिकार बनाया. बशीर डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं और वे महज 20 साल के हैं.
दरअसल शुक्रवार से विशाखापट्टनम में शुरू हुए टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान भारत के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने पहुंचे. रोहित 41 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड की ओवर से 18वां ओवर बशीर कर रहे थे. रोहित इस ओवर की तीसरी गेंद पर कैच आउट हुए. उनका कैच ओली पोप ने लिया. यह काफी मुश्किल कैच था. लेकिन पोप ने कोई भी गलती नहीं की.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 30 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बनाए. भारत के लिए यशस्वी 51 रन बनाकर खेल रहे थे. श्रेयस अय्यर दूसरे छोर पर थे. रोहित के बाद शुभमन गिल आउट हो गए थे. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. शुभमन की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे.
रोहित शर्मा की बात करें तो उनके लिए पिछली कुछ टेस्ट पारियां अच्छी नहीं रही हैं. रोहित इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 24 और 39 रन बनाकर आउट हो गए थे. इससे पहले केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 39 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं दूसरी पारी में 16 रन बनाकर नाबाद रहे थे. रोहित ने अब तक खेले 55 टेस्ट मैचों में 3800 रन बनाए हैं.
Selfless captain Rohit Sharma 🔥#IndvsEng #INDvsENGTest pic.twitter.com/s5oRj4vyL1
— Shivam 🚩 (@Shivam_pal_18) February 2, 2024
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ उम्र से जुड़ा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ खास लिस्ट में बनाई जगह