Rohit Sharma IND vs NZ 1st Test: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया. रोहित ने टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए 52 रन बनाए. हालांकि वे इसके बाद गलती से आउट हो गए. रोहित महज एक चूक की वजह से विकेट गंवा बैठे. वे लय में थे. लेकिन गेंद चकमा देकर स्टम्प्स में लग गई. न्यूजीलैंड की ओर से अजाज पटेल ने बॉलिंग करते हुए विकेट लिया.


टीम इंडिया की दूसरी पारी में रोहित और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने आए. इस दौरान रोहित ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 1 छक्का लगाया. रोहित 52 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड की ओर से पारी का 22वां ओवर अजाज खान लेकर आए. उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित का विकेट ले लिया. दरअसल रोहित ने इस गेंद को अच्छे से डिफेंड कर लिया था. लेकिन गेंद पीछे की ओर गई और स्टम्प्स में जा लगी. इस तरह रोहित विकेट गंवा बैठे.


भारत का दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन -


टीम इंडिया पहली पारी में महज 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. लेकिन भारत ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने खबर लिखने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 174 रन बना लिए थे. विराट कोहली 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर खेल रहे थे. सरफराज खान 43 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने 3 छक्के और 5 चौके लगाए. इससे पहले यशस्वी जयसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने 6 चौके लगाए थे.


न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र का शतक -


न्यूजीलैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 402 रन बनाए. इस दौरान रचिन ने शतक लगाया. उन्होंने 157 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए. डेवोन कॉनवे ने 91 रनों की दमदार पारी खेली.


 










यह भी पढ़ें : IND vs NZ: 'रोहित शर्मा में नहीं है धोनी वाली बात', ये किसने उठा दिया कप्तानी पर सवाल