India Vs West Indies 2nd T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ देर रात सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुरी तरह से नाकाम रहे और वह मैच की पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए. इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.


रोहित शर्मा भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं. यह 8वां मौका था जब रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए. रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में केएल राहुल का नंबर आता है. केएल राहुल अब तक चार बार टी20 इंटरनेशनल में बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे हैं.


रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम हालांकि एक और खास लिस्ट में आता है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं. इस मामले में भी दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. राहुल अभी तक टी20 इंटरनेशनल में दो सेंचुरी लगा चुके हैं.


भारत को मिली हार


मैच की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजों ने सेंट किट्स में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया. भारत की पूरी टीम 19.4 ओवर में 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज इस मैच में अर्धशतक नहीं लगा पाया. वेस्टइंडीज ने बेहद ही आसानी से 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.


इंडिया के पास हालांकि अभी सीरीज में वापसी करने का बेहतरीन मौका है. दोनों देशों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाना है. हालांकि भारतीय समयानुसार अब तीसरा टी20 मुकाबला रात 8 बजे की बजाए रात 9.30 बजे शुरू होगा.


CWG 2022: बॉक्सिंग में भारत के लिए बढ़ी मेडल की उम्मीद, अमित पंघाल ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह