भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के साथ ही एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया. धोनी के साथ, धोनी के खिलाफ, उनसे पहले और धोनी के नेतृत्व में अपना करियर शुरू करने और संवारने वाले खिलाड़ी लगातार उनके योगदान को याद कर रहे हैं. इन्हीं में से एक नाम है भारतीय टीम के वर्तमान उप-कप्तान रोहित शर्मा का. रोहित ने धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक बताया.
टीम तैयार करना जानते थे धोनी
धोनी की कप्तानी में अपने करियर को ऊंचाई देने वाले रोहित शर्मा ने आज एक ट्वीट किया और धोनी के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि धोनी को टीम बनाना आता था.
अपने ट्वीट में रोहित ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक. क्रिकेट और उसके आस-पास उनका जबरदस्त असर था. वह ऐसे आदमी थे जिनके पास विजन था और टीम कैसे बनाई जाए, इसमें उन्हें महारत हासिल थी.”
रोहित ने साथ ही इस बात की भी याद दिलाई कि भले ही धोनी ने संन्यास लिया हो, लेकिन वो अभी भी आईपीएल में दिखेंगे. रोहित ने लिखा, “निश्चित तौर पर नीली (जर्सी) में उनकी कमी खलेगी, लेकिन पीली (जर्सी) में वो अभी भी हमारे साथ हैं. 19 तारीख को आपसे टॉस पर मुलाकात होगी.”
19 सितंबर से शुरू हो रहे IPL में दिखेंगे धोनी
दरअसल धोनी फिलहाल आईपीएल खेलना जारी रखेंगे. इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल का सीजन देरी से शुरू हो रहा है. 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने वाले 13वां सीजन यूएई में खेला जाएगा.
जानकारी के मुताबिक सीजन का पहला मैच रोहित शर्मा की मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें
संन्यास के बाद क्या करेंगे धोनी? क्रिकेट एकेडमी से लेकर फर्टिलाइजर बिजनेस तक, ये है माही का प्लान
CM शिवराज बोले- धोनी सिर्फ क्रिकेटर नहीं, सामान्य परिवार से आने वाले करोड़ों युवाओं की हिम्मत हैं