कप्तानी तो छोड़िए टीम में भी नहीं बनती रोहित शर्मा की जगह, 5 मैचों में बनाए हैं सिर्फ चार रन
IND Vs AFG: रोहित शर्मा दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए हैं. रोहित शर्मा के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका है.
IND Vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की जगह सवालों के घेरे में आ गई है. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र 14 महीने बाद सबसे छोटे फॉर्मेट में रोहित शर्मा की वापसी हुई. माना जा रहा था कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा को दे सकता है. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए कप्तानी तो बहुत दूर की बात है टीम में रोहित शर्मा की जगह बनती है या नहीं इस पर ही बहस छिड़ गई है.
वनडे वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी हुई है. हालांकि रोहित शर्मा ने जो फॉर्म वनडे में दिखाया है वैसा टी20 में नहीं दिखा पाए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए तो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड इतना शर्मनाक है कि कोई और खिलाड़ी होता तो उसे कब का बाहर कर दिया जाता. पिछले 5 मैचों में रोहित शर्मा चार बार खाता भी नहीं खोल पाए हैं. महज एक बार रोहित शर्मा ने खाता खोला है और उसमें भी रोहित शर्मा की पारी 4 रन से आगे नहीं बढ़ी.
रोहित का ग्राफ हो रहा है डाउन
रोहित शर्मा का टी20 कैरियर काफी लंबा रहा है और वह 150 मुकाबले खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने 150 मैचों की 142 पारियों में 30.34 के औसत और 139.1 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने टी20 में 29 अर्धशतक लगाए हैं और वह चार शतक लगाने में भी कामयाब रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में रोहित शर्मा के फॉर्म में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
रोहित शर्मा को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में इसलिए मौका दिया गया ताकि हार्दिक पांड्या के नहीं खेलने की स्थिति में कप्तानी का जिम्मा उन्हें दिया जाए. हालांकि रोहित शर्मा के पास अभी भी खुद को साबित करने का मौका है. अगर रोहित शर्मा आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम की कप्तानी उन्हें मिलना तय है.