IND vs BAN 2nd ODI: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को बेशक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस का दिल जीत लिया. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोट के बावजूद हाथों पर पट्टी बांधकर आखिर तक लड़ते रहे, लेकिन टीम इंडिया जीत से दूर रह गई. भारतीय टीम मैच जरूर हार गई, लेकिन रोहित शर्मा ने फैंस का दिल जीत लिया. इससे पहले रोहित शर्मा चोट के कारण नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.


रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल


रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करने आए उस वक्त टीम इंडिया 207 रनों पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, जबकि जीत के लिए 51 गेंदों पर 65 रनों की दरकार थी. भारतीय कप्तान ने उम्मीद के मुताबिक फैंस को निराश नहीं किया और 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 51 रन बना डाले. हालांकि, इस बेहतरीन पारी के बावजूद भारतीय टीम लक्ष्य से 5 रन दूर गई. दरअसल, रोहित शर्मा चोट के बावजूद अपनी शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया ट्रेंड कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस लगातार रोहित शर्मा की पारी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच


भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 20 रनों की दरकार थी. उस वक्त रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे, जबकि मुस्ताफिजुर रहमान के हाथों में गेंद थी. भारतीय कप्तान ने पहली दो गेंदों पर दो चौके जड़े. इसके बाद तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. वहीं, टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर छक्के की जरूरत थी, लेकिन रोहित शर्मा गेंद को बाउंड्री पार नहीं भेज सके. इस तरह बांग्लादेश ने 5 रन से मैच जीत लिया. इस मैच को जीतने के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: सीरीज हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट की वजह से रोहित समेत 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी


Rohit Sharma Record: चोट के बावजूद तूफानी बैटिंग कर रोहित शर्मा ने जीता फैंस का दिल, अपने नाम किया छक्कों का खास रिकॉर्ड