T20 World Cup, Rohit Sharma Record: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अपना दूसरा मैच खेल रही है. इस मैच में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. रोहित शर्मा सबसे पहले खेले गए 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा थे. रोहित ने आज के मैच के साथ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इस इवेंट का 35वां मैच खेल रहे हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान की बराबरी कर ली है.


इसके अलावा, इस मैच में रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित ने इस मैच में 39 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से कुल 34 छक्के निकल चुके हैं. वहीं, वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल इस मामले में 63 छक्कों के साथ नंबर वन पर बने हुए हैं.


शांत रहने की ज़रूरत


रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस के बाद बात करते हुए कहा, “हमारा मनोबल वाकई हाई है. ऐसा मैच जीतने के बाद आपका आत्मविश्वास बहुत उपर चला जाता है. लेकिन हम ये भी समझते हैं कि हमें शांत रहने की ज़रूरत है. वो टूर्नामेंट का पहला मैच था और अभी बहुत बाकी हैं.”


उन्होंने आगे कहा, “हमें खुद को शांत रखना होगा और इस गेम पर ध्यान देना होगा. हमें खुद को बेहतर करते रहना हैं, फिर चाहें परिणाम कुछ भी हो. जब आप ऐसा सोच रहे होते हैं तो यह हमेशा आपको अच्छी स्थिति में रखता है.”


इंडिया टीम की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.


नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन- स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.


 


ये भी पढ़ें...


BCCI Pay Equity Policy: अब पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को बराबर मैच फीस, जय शाह बोले- नए युग की शुरुआत


T20 WC 2022: दक्षिण अफ्रीका की विशाल जीत, बांग्लादेश को 104 रन से हराया; रिली रोसो रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच'