Ashwin की वापसी में Rohit Sharma ने निभाई अहम भूमिका, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
चार साल बाद आर अश्विन की टी20 के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है. अश्विन के लिए वापसी मुमकिन नहीं होती अगर रोहित शर्मा का साथ नहीं मिला होता.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में आर अश्विन की वापसी हुई है. चार साल बाद आर अश्विन एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में अश्विन की वापसी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा की वजह से अश्विन की टीम में वापसी मुमकिन हुई है.
सिलेक्टर्स जब वर्ल्ड कप के लिए टीम चुन रहे थे तो मीटिंग में विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा को भी शामिल होने का मौका मिला. रोहित शर्मा ने आर अश्विन की वापसी का समर्थन किया. मीटिंग के दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि आर अश्विन का अनुभव टीम इंडिया के बेहद काम आ सकता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कप्तान विराट कोहली ने भी आर अश्विन की वापसी का समर्थन किया. विराट कोहली ने अश्विन को टीम में सहमति जताई. विराट कोहली ने हालांकि साफ किया कि वॉशिंगटन सुंदर के फिट नहीं होने की वजह से ही अश्विन को प्राथमिकता दी जा रही है.
आईपीएल में शानदार है अश्विन का प्रदर्शन
दरअसल, अश्विन की वापसी की सबसे बड़ी वजह इंडियन प्रीमियर लीग में उनका लगातार शानदार प्रदर्शन है. पिछले साल अश्विन ने आईपीएल में 13 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनका इकॉनिमी रेट 7 से थोड़ा ऊपर ही रहा. 2019 में भी आर अश्विन 7 के इकॉनिमी रेट से 15 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं.
अश्विन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह पावरप्ले में कसी हुई गेंदबाजी करते हैं. पिछले साल पावरप्ले के दौरान अश्विन का इकॉनिमी रेट 7 से नीचे रहा. इसके अलावा विदेशी टीमों में लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों की संख्या अधिक होने के कारण अश्विन भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.