IND vs BAN: लिट्टन दास की तूफानी पारी से नर्वस हो गए थे रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया क्या रहा टर्निंग प्वाइंट
T20 World Cup 2022: एडिलेड में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया. इस जीत के बाद टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
![IND vs BAN: लिट्टन दास की तूफानी पारी से नर्वस हो गए थे रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया क्या रहा टर्निंग प्वाइंट Rohit Sharma praised Arshdeep Singh and Indian fielders after victory over Bangladesh in T20 World Cup IND vs BAN: लिट्टन दास की तूफानी पारी से नर्वस हो गए थे रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया क्या रहा टर्निंग प्वाइंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/73b9d159cc6dd644facbe02d41b250d01667394287367428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma On IND vs BAN Match: एडिलेड में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है. इस जीत के बाद भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 16 ओवर में 151 रनों की दरकार थी, लेकिन बांग्लादेशी टीम 16 ओवर में 6 विकेट पर महज 145 रन बना सकी. हालांकि, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामन जीत के बाद 185 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन बारिश के कारण बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला. बांग्लादेश के लिए ओपनर लिटन दास ने 27 गेंदों पर 60 रनों की शानदार पारी खेली.
'मैं शांत होने के साथ-साथ नर्वस भी था'
बांग्लादेश पर इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश की पारी के दौरान मैं शांत होने के साथ-साथ नर्वस भी था. यह मैच हमारे लिए बेहद अहम था, हम कोशिश कर रहे थे कि अपनी रणनीति पर काम कर करें. भारतीय कप्तान ने कहा कि बारिश के बाद बांग्लादेश के पास 10 विकेट बाकी थे, ऐसे में मैच किसी भी तरफ जा सकता था. साथ ही उन्होंने अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह के नहीं होने के बाद हमारी टीम को ऐसे गेंदबाजों की जरूरत थी, युवा खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं था, लेकिन अर्शदीप सिंह ने यह काम कर दिखाया. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल की तारीफ की. भारतीय टीम की फील्डिंग पर रोहित शर्मा ने कहा कि इस मैच में हमारी फील्डिंग शानदार रही. हमारे खिलाड़ियों ने अहम मैच में शानदार कैच पकड़े, सच कहूं तो मुझे अपनी टीम की फील्डिंग पर कभी शक नहीं था.
विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
वहीं, इस मैच की बात करें तो एक वक्त बांग्लादेश की टीम 7.2 ओवर में बिना किसी विकेट पर 68 रन बना चुकी थी, लेकिन बारिश के बाद बाकी बल्लेबाज बेहतरीन शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके. बांग्लादेश के ओपनर नजमुल हौसेन शान्टो और लिटन दास ने पहले विकेट के लिए तेज तर्रार 68 रन जोड़े. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट झटके. इससे पहले विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली. इस शानदार पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: कोहली-अर्शदीप नहीं यह खिलाड़ी रहा टीम इंडिया की जीत का हीरो, इस तरह पलटा मैच का रुख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)