IND vs PAK: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की हार पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्यों की पाकिस्तान की तारीफ
India vs Pakistan: टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने मोहम्मद रिजवान और नवाज की साझेदारी का भी जिक्र किया.
Rohit Sharma India vs Pakistan Asia Cup 2022 : पाकिस्तान ने भारत को एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में 5 विकेट से हरा दिया. भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तारीफ की. इसके साथ उन्होंने टीम इंडिया के स्कोर और पिच को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. रोहित ने विराट कोहली की बैटिंग की तारीफ की. उनका कहना है कि वे अपने अंदाज में खेल रहे थे.
मैच के बाद रोहित ने कहा, बहुत ही दबाव वाला मैच था. जब रिजवान और नवाज की पार्टनरशिप बन रही थी तो हम धैर्य के साथ खेल रहे थे. लेकिन पार्टरनशिप थोड़ा लंबी हो गई. उन्होंने अच्छी बैटिंग की. इस तरह के मैच आपके बेस्ट परफॉर्मेंस को बाहर निकालते हैं. दूसरी टीम में भी क्लास है और हम इसको लेकर अश्चर्यचकित नहीं हैं. यह हमारे लिए अच्छा सबक रहा.
रोहित ने मैच के स्कोर और विराट कोहली को लेकर कहा, मुझे लगा कि यह अच्छा स्कोर है. 180 रनों का स्कोर किसी भी पिच और कंडीशन के लिए अच्छा कहा जा सकता है. हमें इस तरह के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सुलझे हुए दिमाग के साथ खेलना होता है. वे हमसे भी अच्छा खेले. विराट का स्कोर टीम के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण रहा. वे अपने अंदाज में खेल रहे थे.
गौरतलब है कि भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए कोहली 60 रनों की पारी खेली. जबकि रोहित ने 28 रनों का योगदान दिया.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: बुरे वक्त को लेकर विराट कोहली का निकला दर्द, बोले- ''धोनी के अलावा किसी ने नहीं किया मैसेज''