भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. शुक्रवार से शुरू हो रहा यह मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोहली की वजह से टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में अच्छी स्थिति में पहुंची है. रोहित ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.


विराट कोहली ने अब तक खेले 99 टेस्ट मैचों में 7962 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में कई मैचों में भारत को बड़ी जीत दिलाई है. कोहली के 100वें टेस्ट से पहले कप्तान रोहित ने कहा, ''वह टीम को टेस्ट क्रिकेट में अच्छी स्थिति में लाने के लिये श्रेय के हकदार हैं.''


रोहित शर्मा ने पुजारा और रहाणे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. ये दोनों ही बल्लेबाज खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का सामना कर रहे थे. इसी वजह से दोनों को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं लिया गया. रोहित ने कहा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बनाने में अहम भूमिका निभाई है. केवल अभी के लिये हमने उनके नाम पर विचार नहीं किया. 


बता दें कि रहाणे और पुजारा का दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बहुत खराब प्रदर्शन रहा था. इसके बाद से उन्हें टीम से बाहर करने को लेकर बहस छिड़ गई थी. फिलहाल ये दोनों ही बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इसके जरिए अपनी फॉर्म वापसी को लेकर काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : विराट कोहली खेलेंगे करियर 100वां टेस्ट, श्रीलंका के खिलाफ जड़ चुके हैं दोहरा शतक


IND vs SL: जब विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे की तरह खेला था टेस्ट मैच, दिल्ली में बनाए थे 243 रन