IND vs ENG: एडिलेड के मैदान से लेकर सूर्या की फॉर्म तक, जानें रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और इंग्लैंड आमने-सामने होगी. यह मैच एडिलेड में होगा.
T20 WC 2022 IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में गुरुवार (10 नवंबर) को भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब दिए हैं. सेमीफाइनल के वेन्यू से लेकर अपनी प्लेइंग-11 और सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी अंदाज को लेकर उन्होंने कुछ खात बातें कही हैं.
एडिलेड के मैदान पर
ऑस्ट्रेलिया में कुछ मैदानों की साइज में बड़ा फर्क है. मेलबर्न बड़ा मैदान था, तो एडिलेड छोटा मैदान है. साइज अलग-अलग होने से थोड़ी मुश्किल होती है, इसलिए हम मैदान के हिसाब से तैयारी कर रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ तैयारी पर
हमने इसी साल जुलाई में इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर टी20 सीरीज हराई थी. इस जीत से हमें सेमीफाइनल मुकाबले में ज्यादा आत्मविश्वास मिलेगा. वैसे इंग्लैंड एक खतरनाक टीम है. ऐसे में यह सोचकर नहीं खेला जा सकता है कि हमने उन्हें पहले हराया है.
सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर
सूर्यकुमार एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर मैच में नए सिरे से शुरुआत करते हैं. वह बिल्कुल दबाव नहीं लेते और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहते हैं. उन्हें छोटे मैदानों पर खेलना कम पसंद है क्योंकि ऐसे मैदानों में खाली जगह कम दिखती है.
अपनी चोट पर
मैं पूरी तरह से ठीक हूं. नेट प्रैक्टिस के दौरान हाथ में थोड़ी खरोंच आ गई थी, लेकिन कोई दिक्कत नहीं है.
दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत पर
हमारे सभी खिलाड़ी हमेशा प्लेइंग-11 का हिस्सा बनने के लिए तैयार रहते हैं. उन्हें हमेशा तैयार रहने के लिए कहा जात है. कल के मैच में किसे मौका मिलेगा, इस पर कल ही फैसला होगा. अभी इस पर कुछ नहीं कह सकते.
अक्षर पटेल के फॉर्म पर
अक्षर को लेकर कोई टेंशन नहीं है. उन्हें इस टूर्नामेंट में उतनी गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है. हमारे तेज गेंदबाजों ने अपने कोटे के पूरे-पूरे ओवर किए और अक्षर को पावरप्ले में गेंदबाजी नहीं मिली. मुझे लगता है कि वह अच्छी लय में है.
यह भी पढ़ें...
IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला कब और कहां देखें?