Rohit Sharma Press Conference in Hindi: 2022 एशिया कप में कल यानी रविवार, 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होगी. दोनों टीमें इस मैच से एशिया कप में अपने अभियान का आगाज़ करेंगी. इस महामुकाबले से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है.
प्लेइंग इलेवन चुनना आसान काम नहीं- रोहित शर्मा
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान ने कहा कि इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं है. हम टॉस के बाद ही इसका खुलासा करेंगे. वहीं रोहित ने विराट कोहली पर भी सवालों के जवाब दिए.
रोहित ने दिनेश कार्तिक को लेकर कहा, "उन्होंने देश के लिए वापसी से पहले भी कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. उन्होंने कभी भी टीम को निराश नहीं किया है. हालांकि उन्होंने साफ नहीं किया कि ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों एक साथ प्लेइंग इलेवन में होंगे या किसी एक को खिलाया जाएगा."
विराट कोहली की फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "वह नेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुझे तो कुछ ऐसा नहीं लगा कि विराट कोहली कुछ ज्यादा एक्स्ट्रा आर्डिनरी कर रहे हैं, वह वैसे ही हैं जैसे पहले थे. हां, उन्होंने एक महीने का ब्रेक लिया है और फ्रेश वापसी कर रहे हैं."
2022 एशिया कप के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
यह भी पढ़ें:
Asia Cup 2022: भारतीय टीम के डांस मूव्स को हॉन्ग कॉन्ग ने किया कॉपी, वीडियो वायरल