Rohit Sharma Press Conference: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को पालेकेल्ले में खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान रोहित शर्मा भारतीय टीम की रणनीति के अलावा केएल राहुल की चोट पर अपडेट देंगे. साथ ही टीम कॉम्बिनेशन समेत जरूरी मसलों पर अपनी बात रखेंगे.


रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों है अहम...


पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. दरअसल, पिछले दिनों भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलेंगे. लेकिन क्या इसके बाद केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे? ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल की फिटनेस पर अहम अपडेट दे सकते हैं.


टीम इंडिया को इन कमजोरियों पर करना होगा काम...


पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में नंबर-4 की समस्या बनी हुई है. हालांकि, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कई खिलाड़ियों को नंबर-4 पर आजमाया, लेकिन भरोसे पर खरे नहीं उतर सके. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं? अगर वह पूरी तरह फिट हैं तो क्या पाकिस्तान के खिलाफ नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे. इसके अलावा ईशान किशन किस पॉजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे.


भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी का आगाज कौन करेंगे? शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच मैनेजमेंट की पंसद क्या होगी? साथ ही क्या अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे? भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन तमाम सवालों के जवाब दे सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK, Asia Cup 2023: महामुकाबले से पहले साथ प्रैक्टिस करगें भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानिए वजह


India vs Pakistan: बारिश बनी विलेन तो इतने ओवर का खेल जरूरी, तभी लगेगा डकवर्थ लुईस नियम; जानें रद्द हुआ मैच तो क्या होगा