Rohit Sharma Press Confrence: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान भारतीय कप्तान ने कई सवालों पर अपनी बात रखी. रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों पर प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने बताया कि शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ और नसीम जैसे तेज गेंदबाजों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की रणनीति क्या होगी?


भारत-पाकिस्तान मैच से पहले रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फेंस...


रोहित शर्मा ने कहा कि अगर मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं तो खराब शॉट खेलकर बिल्कुल आउट होना पसंद नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि गेम का फॉर्मेट क्या है... चाहे टी20 फॉर्मेट में खेल रहा हूं या फिर वनडे फॉर्मेट में... मुझे इस बात से बहुत ज्यादा लेना-देना नहीं होता है. हमेशा मेरी कोशिश रहती है कि वक्त की नजाकत क्या है? उसके मुताबिक खुद को ढ़ालने की कोशिश करता हूं.


भारतीय कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी पर क्या कहा?


भारतीय कप्तान ने कहा कि एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि टीम को अच्छी शुरूआत दूं. जितना लंबा हो सके, क्रीज पर वक्त बिता सकूं. उन्होंने कहा कि पिछले तकरीबन 16 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं. मेरी कोशिश होगी कि अपने अनुभव का बेहतर से बेहतर इस्तेमाल कर सकूं. इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ रणनीति पर बात रखी.


रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी, नसीम शाह या हारिस राउफ पर क्या कहा?


रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे पास नेट्स में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह या हारिस राउफ नहीं हैं. हम उन गेंदबाजों के साथ नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं, जो हमारे पास उपब्लध हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि शाहीन अफरीदी, नसीम शाह या हारिस राउफ बेहतरीन गेंदबाज हैं, इस बात में कोई शक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने अनुभव के आधार पर शाहीन अफरीदी, नसीम शाह या हारिस राउफ जैसे गेंदबाजों के बेहतर तरह से खलने की कोशिश करेंगे.


ये भी पढ़ें-


IND vs PAK, Asia Cup 2023: महामुकाबले से पहले साथ प्रैक्टिस करगें भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानिए वजह


India vs Pakistan: बारिश बनी विलेन तो इतने ओवर का खेल जरूरी, तभी लगेगा डकवर्थ लुईस नियम; जानें रद्द हुआ मैच तो क्या होगा