IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर सवाल खड़े किए हैं. रोहित शर्मा का कहना है कि यह सोचने की जरूरत है कि हमारे खिलाड़ी 100 फीसदी फिट हैं या नहीं.


पिछले तमाम दौरों की तरह बांग्लादेश सीरीज के दौरान भी टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं. दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ''हमारे लिए खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय है. हमें इस पर काम करने की जरूरत है. ऐसा क्यों हो रहा है. शायद ज्यादा क्रिकेट खेलने की वजह से ऐसा हो रहा है. लेकिन जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो आपको 100 फीसदी से ज्यादा फिट होने की जरूरत हैं.''


वर्ल्ड कप में भी भुगता खामियाजा


रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के बारे में बात की है. टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ''नेशनल क्रिकेट एकेडमी को भी देखने की जरूरत है. हमें टीम के साथ बैठने की जरूरत है. हमें एनसीए को भी देखना होगा. इस उन पर कितना वर्क लोड है यह भी सोचना होगा. हम इस तरह से खिलाड़ियों को चोटिल होते हुए नहीं देख सकते हैं. खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने का कारण क्या है ये हमें पता लगाना होगा.''


बता दें कि रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने का खामियाजा टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में भुगतना पड़ा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस साल ज्यादातर समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम करते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं.


IND vs BAN: टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ी, टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा, मुंबई वापस लौटे